विद्यासागर सेतु पर अनियंत्रित ट्रक पलटा, पांच तीर्थयात्री जख्मी
हावड़ा: गंगासागर से आ रहा एक ट्रक द्वितीय हुगली ब्रिज (विद्यासगर सेतु) पर टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पर कुल सात तीर्थयात्री सवार थे. इस हादसे में ट्रक चालक समेत पांच श्रद्धालु घायल हुए हैं. घायलों को हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने घायलों की हालत खतरे […]
हावड़ा: गंगासागर से आ रहा एक ट्रक द्वितीय हुगली ब्रिज (विद्यासगर सेतु) पर टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पर कुल सात तीर्थयात्री सवार थे. इस हादसे में ट्रक चालक समेत पांच श्रद्धालु घायल हुए हैं.
घायलों को हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी है. जानकारी के अनुसार, तीर्थयात्री गंगासागर से सलकिया लौट रहे थे. ब्रिज पर चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक अनियंत्रित होकर एक पोस्ट से टकरा कर पलट गया. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इस दुर्घटना के कारण कुछ देर तक टोल प्लाजा की एक लेन बंद कर दी गयी थी. इस कारण वहां जाम की स्थिति बन गयी थी.