टोटो के लिए दूरदराज के ग्रामीण इलाकों पर विशेष नजर देने को कहा गया है. परिवहन विभाग को आशंका है कि दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में टोटो चलाने पर जोर दिये जाने से एक आैर समस्या उत्पन्न हो सकती है. ग्रामीण इलाकों में अब भी रिक्शा चलता है. वहां टोटो के प्रवेश से रिक्शा चालक प्रभावित होंगे. इस समस्या का समाधान भी परिवहन विभाग ने सोचना शुरू कर दिया है.
Advertisement
ऑटो-टोटो विवाद सुलझाने लिए जारी होगी रूट निर्देशिका
कोलकाता: ऑटो आैर टोटो चालकों में विवाद की घटनाएं रोजाना सामने आ रही हैं. किस रूट पर कौन चलेगा को लेकर हाल में ऑटो और टोटो चालकों के बीच कई हिंसक झड़पें भी हुईं. यह विवाद सुलझाने के लिए राज्य सरकार ने खुद ऑटो और टोटो का रूट निर्धारित करने का फैसला किया है. राज्य […]
कोलकाता: ऑटो आैर टोटो चालकों में विवाद की घटनाएं रोजाना सामने आ रही हैं. किस रूट पर कौन चलेगा को लेकर हाल में ऑटो और टोटो चालकों के बीच कई हिंसक झड़पें भी हुईं. यह विवाद सुलझाने के लिए राज्य सरकार ने खुद ऑटो और टोटो का रूट निर्धारित करने का फैसला किया है. राज्य परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार जल्द ही राज्य के सभी जिलों में इलाकावार ऑटो आैर टोटो के रूट के लिए निर्देशिका जारी की जायेगी. वाहनों को निर्देशिका के अनुसार ही चलना होगा.
परिवहन विभाग का मानना है कि इस निर्देशिका के अनुसार वाहन चलने से विवाद खत्म हो जायेगा. हाल में परिवहन विभाग ने एक बैठक में यह फैसला लिया था कि प्रत्येक आंचलिक परिवहन दफ्तरों को ऑटो के नये रूट का पुनर्निर्माण करने का निर्देश दिया जायेगा. लक्ष्य पूरा करने के लिए टोटो का रूट भी तय किया जायेगा. इसके लिए ऑटो के रूट में काटछांट करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement