बंगाल : भांगड़ में भय, आतंक व सनसनी का वातावरण व्याप्त
कोलकाता : भांगड़ में विद्युत सब-स्टेशन के लिए जमीन अधिग्रहण के आंदोलन की आंच बुझी नहीं है. विगत मंगलवार को भांगड़ में हुई हिंसक घटना के दौरान छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गयी थी. बुधवार की भी पूरे इलाके में भय, आतंक व सनसनी जैसा वातावरण रहा. हालांकि कई जगहों पर पथावरोध व […]
कोलकाता : भांगड़ में विद्युत सब-स्टेशन के लिए जमीन अधिग्रहण के आंदोलन की आंच बुझी नहीं है. विगत मंगलवार को भांगड़ में हुई हिंसक घटना के दौरान छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गयी थी. बुधवार की भी पूरे इलाके में भय, आतंक व सनसनी जैसा वातावरण रहा. हालांकि कई जगहों पर पथावरोध व विरोध प्रदर्शन देर शाम तक जारी रहे. पद्यपुकुर गांव के निकट पथावरोध किया गया. श्यामनगर इलाके विरोध रैली निकाली गयी. स्थानीय लोगों ने भांगड़ की घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को क्षतिपूर्ति देने की मांग की है.
आंदोलनरत लोगों ने संकेत दिया है कि जब तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगी व उनकी मांगों पर विचार नहीं करेंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा. पद्यपुकुर, नतूनहाट, गाजीपुर, श्यामनगर व आसपास के इलाकों में भी प्रदर्शन हुए. भांगड़ के ज्यादातर पुरुष अपने घरों से बाहर हैं. सूत्रों के अनुसार इलाके में पुलिस की लगभग नहीं के बराबर है. सुनसान पड़े इलाके में आगजनी किये गये पुलिस के वाहन ऐसे ही पड़े हुए देखे गये. भांगड़ के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विगत मंगलवार को पुलिस द्वारा बेवजह बल प्रयोग के कारण स्थिति बिगड़ गयी थी. वे शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे लेकिन उनपर अचानक लाठीचार्ज किया गया. सूत्रों के अनुसार यह बात सामने आ रही है कि विगत मंगलवार को भांगड़ में आये बाहरी लोगों ने गोली चलायी थी. हालांकि घटना की जांच जारी है.