कोलकाता. एक जनसभा में अपशब्द कहने को लेकर तृणमूल विधायक द्वारा अलीपुर थाने में दर्ज शिकायत के मामले में अलीपुर थाना की तरफ से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो को दूसरी बार नोटिस भेजा गया है. इस बार भेजे गये नोटिस में 24 जनवरी को जांच के सिलसिले में उन्हें अलीपुर थाने में आकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है.
24 जनवरी को दिन में कभी भी उन्हें थाने में आने का जिक्र नोटिस में किया गया है. उनसे पूछताछ के बाद पुलिस इस मामले की कार्रवाई को आगे बढ़ायेगी.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसके पहले उन्हें 10 जनवरी को नोटिस भेजा गया था जिसमें बाबुल को 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे के अंदर थाने में हाजिर होने को कहा गया था, लेकिन अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण बाबुल ने उस दिन थाने में आने को लेकर असमर्थता जाहिर की थी. उनकी बात को मानते हुए पुलिस की तरफ से बाबुल को दूसरी बार 18 जनवरी को नोटिस भेजने का निर्णय लिया गया. वहीं इस नोटिस के संबंध में भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है.