रोजवैली के फिल्म निर्माण के खर्च पर इडी की नजर

कोलकाता. रोजवैली के फंड से बनाये गये फिल्म के बजट पर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की नजर है. 2010 में रोजवैली समूह द्वारा 2010 में बनायी गयी फिल्म ‘हैंगओवर’ का बजट रोजवैली के एकाउंट में मात्र 4.8 लाख रुपये दिखाया गया है. इस फिल्म का निर्देशन प्रभात राय ने किया था तथा फिल्म में टॉलीवुड स्टार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 8:02 AM
कोलकाता. रोजवैली के फंड से बनाये गये फिल्म के बजट पर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की नजर है. 2010 में रोजवैली समूह द्वारा 2010 में बनायी गयी फिल्म ‘हैंगओवर’ का बजट रोजवैली के एकाउंट में मात्र 4.8 लाख रुपये दिखाया गया है. इस फिल्म का निर्देशन प्रभात राय ने किया था तथा फिल्म में टॉलीवुड स्टार प्रसेनजीत चटर्जी, अभिनेत्री सयानतिका बनर्जी तथा रोजवैली प्रमुख गौतम कुंडू की पत्नी सुभ्रा कुंडू ने अभिनय किया था.

इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के पुत्र बप्पा लाहिड़ी संगीतकार थे, लेकिन इस फिल्म का बजट मात्र 4.8 लाख रुपये है. फिल्म का बजट देख कर इडी के वरिष्ठ अधिकारी चौंक गये हैं. वरिष्ठ सीबीआइ अधिकारी का कहना है कि जब उन लोगों ने फिल्म निर्माण से जुड़ा बजट देखा और फिल्म निर्माण में खर्च होनेवाली राशि को देखा तो चौंक गये, क्योंकि इतने बड़े स्टारों को लेकर बनायी गयी फिल्म की बजट इतना कम हो ही नहीं सकता है.

केवल ‘हैंगओवर’ ही नहीं, वरन इसके बाद के वर्ष में रिलीज हुई फिल्म ‘इच्चे’ का बजट 15 लाख रुपये दिखाया गया है. इस फिल्म का निर्देश शिबप्रसाद मुखोपाध्याय व नंदिता राय ने किया था तथा अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेन ने अभिनय किया था, हालांकि फिल्म का बजट 15 लाख रुपये दिखाय गया था, लेकिन सीबीअाइ ने पूछताछ के दौरान जानकारी हासिल की है कि वास्तव में इस फिल्म के निर्माण में 80 लाख रुपये खर्च हुए हैं. कुंडू ने 2008 और 2010 में अपनी फिल्म पर मात्र 4000रुपये खर्च किया था.

इडी के अधिकारी का कहना है कि वास्तव में कुंडू ने चिटफंड के काले धन को फिल्म बना कर उसे ह्वाइट करने की कोशिश की है तथा अधिकारी इसकी तहकीकात कर रहे हैं कि इसके अतिरिक्त और उनका क्या उद्देश्य था. इसके साथ ही इडी के अधिकारी उन कंपनियों के एकाउंट को भी खंगाल रहे हैं, जिनके साथ गौतम कुंडू की कंपनी का किसी न किसी रूप में संबंध में था तथा जिनके साथ रुपयों के लेन-देन हुई थी.

Next Article

Exit mobile version