आंदोलनकारियों से बात करेगी सरकार

कोलकाता. राज्य सरकार दावा कर रही है कि भांगड़ में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हकीकत इसके विपरीत है. दक्षिण 24 परगना जिले के इस इलाके में अभी भी तनाव है. बुधवार को भी ग्रामीणों ने एक पुलिस चौकी पर हमला कर वहां जम कर तोड़फोड़ की आैर एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी. गांववालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 8:03 AM
कोलकाता. राज्य सरकार दावा कर रही है कि भांगड़ में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हकीकत इसके विपरीत है. दक्षिण 24 परगना जिले के इस इलाके में अभी भी तनाव है. बुधवार को भी ग्रामीणों ने एक पुलिस चौकी पर हमला कर वहां जम कर तोड़फोड़ की आैर एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी. गांववालों ने सभी रास्तों पर पेड़ गिरा कर आैर ईंट-पत्थर का ढेर लगा कर सड़कों को अवरुद्ध कर रखा है.

राज्य के विद्युत मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय से संपर्क किये जाने पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है आैर हालात सामान्य होने के बाद आंदोलनकारी ग्रामीणों और किसानों के साथ निश्चित रूप से बैठक करेगी.

श्री चट्टोपाध्याय ने दावा किया कि भांगड़ में हालात नियंत्रण में हैं. अभी तक वहां किसी दूसरे के मारे जाने की कोई खबर नहीं है और न ही वहां से विरोध प्रदर्शन की कोई खबर आयी है. फायरिंग में मारे गये व्यक्ति के परिवार को मुआवजा देने के सवाल पर विद्युत मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं मामले को देख रहीं हैं और वही इस बारे में फैसला लेंगी.

Next Article

Exit mobile version