भांगड़ कांड से तृणमूल के अंत की शुरुआत : येचुरी

कोलकाता. मंगलवार को भांगड़ में आंदोलन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा गाेली चलाने के मामले पर वाममोरचा के सचिव सीताराम येचुरी ने तृणमूल सरकार पर आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए कहा कि भांगड़ की घटना तृणमूल सरकार विदायी की शुरुआत है. वहां पुलिस ने ही गोली चलायी गयी अौर यह सब तृणमूल नेत्री के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 8:05 AM
कोलकाता. मंगलवार को भांगड़ में आंदोलन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा गाेली चलाने के मामले पर वाममोरचा के सचिव सीताराम येचुरी ने तृणमूल सरकार पर आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए कहा कि भांगड़ की घटना तृणमूल सरकार विदायी की शुरुआत है. वहां पुलिस ने ही गोली चलायी गयी अौर यह सब तृणमूल नेत्री के इशारे पर किया गया.

वह उत्तर 24 परगना जिले के साॅल्टलेक स्थित करुणामई में चिटफंड मामले में आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर सीपीआइएम द्वारा बुलायी गयी सभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे़ आगे उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार पुलिस को वहां मोहरे की इस्तेमाल कर रही है, जिसमें दो लोगों को जान गवांनी पड़ी. उन्होंने कहा कि जमीन नंदीग्राम आंदोलन से ममता सरकार सत्ता में आयी थी़ अब भांगड़ तृणमूल के अंत का कारण बनेगा़ उन्होंने कहा की राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रहा गयी है.

उद्योपतियों के फायदे के लिए मोदी ने लिया नोटबंदी का फैसला : मोहम्मद यूसुफ
इस मौके पर उपस्थित जम्मू कशमीर से अाये माकपा नेता मोहम्मद यूसुफ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वामपंथी बंगाल की भविष्य के लिए लड़ाई किये हैं. देश के उज्जवल भविष्य के लिए देश की स्वाधीनता का सपना देखा था. लेकिन मोदी सरकार ने आज वह सपना तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि लड़ाई कैसे लड़ी जाती है. वह बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु से सिखे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जात्रा बंद कीजिये ममताजी, बंगाल में रोजगार कहा है. आज किसान के पास खेती के लिए बीज खरीदने तक का पैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि केवल चिटफंड नहीं नोटबंदी के कारण भी जनता को परेशानी उठानी पड़ी है. उद्योगपतियों को सुविधा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला लिया है. सभा में माकपा नेता सीतारात येचुरी, गौतम देव, रेखा गोस्वामी, सूर्यकांत मिश्रा, असीम दासगुप्ता समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version