17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर निष्पक्ष एजेंसी की जांच से क्यों डर रही है राज्य सरकार

कोलकाता. नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य पुलिस की जांच पर अविश्वास जताते हुए कहा कि आखिर राज्य सरकार निष्पक्ष एजेंसी से इसकी जांच क्यों नहीं कराना चाहती है? मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता पक्ष के वकील विकास भट्टाचार्य ने कहा कि जिन लोगों को वीडियो में रुपये लेते हुए […]

कोलकाता. नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य पुलिस की जांच पर अविश्वास जताते हुए कहा कि आखिर राज्य सरकार निष्पक्ष एजेंसी से इसकी जांच क्यों नहीं कराना चाहती है? मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता पक्ष के वकील विकास भट्टाचार्य ने कहा कि जिन लोगों को वीडियो में रुपये लेते हुए दिखाया गया है, यदि वे निर्दोष हैं तो सीबीआइ जांच से डर कैसा.

नंदीग्राम का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय भी हाई कोर्ट ने मामले में सुओमोटो मामला किया था. यह मामला भी काफी संवेदनशील है और इसकी जांच की जिम्मेदारी निष्पक्ष जांच एजेंसी को ही सौंपी जानी चाहिए. हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश (प्रभार में) निशिथा म्हात्रे ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि कि वीडियो फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस अधिकारियों ने सीआरपीसी की धारा 154 के तहत एफआइआर भी दर्ज नहीं की. वहीं, सुब्रत मुखर्जी के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल ने अनुदान के रूप में यह राशि ली थी. वह 45 वर्ष से चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं और इसके लिए कई लोग आकर अनुदान देते हैं.

यह लेना क्या अपराध है? अभी तक यह प्रमाणित नहीं हुआ है कि वह घूस था. वीडियो में कहीं भी ऐसा नहीं दिखा कि उन्होंने रुपये लेने की बात कही हो. इसलिए मामले की सीबीआइ जांच की जरूरत नहीं है. पुलिस के माध्यम से ही इसकी जांच करायी जा सकती है. मदन मित्रा के वकील एसके कपूर ने कहा कि वह (मदन) अभी ना मंत्री हैं ना विधायक हैं. उनके पास कोई सरकारी पद भी नहीं है. अन्य लोगों के साथ क्या हुआ है, इस बारे में उनको कुछ नहीं कहना. मामले की सुनवाई शुक्रवार को भी जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें