कुणाल ने कोर्ट को मामले की विसंगतियां बतायी
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस से बहिष्कृत सांसद कुणाल घोष के खिलाफ पुलिस ने आत्महत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है. कुणाल के मुताबिक, इस मामले की चार्जशीट तथाकथित कोशिश के दो साल बाद दायर की गयी है. कुणाल के वकील अयन चक्रवर्ती और खुद कुणाल घोष ने बैंकशाल अदालत में उनकी आत्महत्या की कोशिश से […]
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस से बहिष्कृत सांसद कुणाल घोष के खिलाफ पुलिस ने आत्महत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है. कुणाल के मुताबिक, इस मामले की चार्जशीट तथाकथित कोशिश के दो साल बाद दायर की गयी है. कुणाल के वकील अयन चक्रवर्ती और खुद कुणाल घोष ने बैंकशाल अदालत में उनकी आत्महत्या की कोशिश से संबंधित उक्त मामले की विसंगतियों के संबध में बताया.
न्यायाधीश ने मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को अगली सुवनाई में अदालत में रहने का निर्देश दिया. कुणाल घोष को उनके द्वारा दर्ज की गयी आपत्तियों पर याचिका दायर करने की इजाजत भी दी.
अदालत में कुणाल के वकील ने प्रश्न किया कि मेरे मुवक्किल के खिलाफ पुलिस ने आत्महत्या की कोशिश की चार्जशीट दी है, लेकिन जिन्होंने उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला क्यों नहीं दर्ज होगा.