21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्लोबल बिजनेस समिट में राष्ट्रपति ने दी राज्य सरकार को सलाह, कहा बंगाल में निवेश का माहौल बनायें

कोलकाता: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में सलाह दी कि पश्चिम बंगाल में निवेश का माहौल बनाना जरूरी है, क्योंकि यह निवेश के लिए देश के सबसे बेहतर राज्यों में से एक है. राष्ट्रपति ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि […]

कोलकाता: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में सलाह दी कि पश्चिम बंगाल में निवेश का माहौल बनाना जरूरी है, क्योंकि यह निवेश के लिए देश के सबसे बेहतर राज्यों में से एक है. राष्ट्रपति ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि बीते 6-7 साल में वृद्धि गाथा को फिर से शुरू करने के जरूरी तत्व सृजित हुए हैं. वह दिन दूर नहीं, जब यह राज्य फिर से उद्योेग के क्षेत्र में स्वर्णिम बंगाल के रूप में परिणित होगा.
उन्होंने कहा कि वह भी देश में अर्थव्यवस्था की कमान संभाल चुके हैं और उन्हें पता है कि किसी सरकार के राजस्व में बढ़ाेतरी करना कितना चुनौतीपूर्ण होता है. लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने इस क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए पिछले पांच वर्षों में अपने राजस्व को दोगुना किया है.
राष्ट्रपति ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से छात्राें को मुफ्त में साइकिल बांटी जा रही है और इससे उद्योग जगत को फायदा होगा. राज्य में साइकिल की मांग बढ़ेगी. इससे साइकिल बनानेवालीं कंपनियों को काफी फायदा होगा. इसी तरह, यह पहल अन्य उद्योगों के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी.
प्रणब मुखर्जी ने कहा कि राज्य ने राजस्व संग्रहण में तेजी दिखायी है. सहयोगपूर्ण संघवाद पर अपनी राय रखते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि समूचे राष्ट्र के लिहाज से हर राज्य महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जब उन्हें इस सम्मेलन का निमंत्रण मिला, तो उन्होंने सोचा कि क्या गणतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में यह उचित होगा. लेकिन उन्हें लगा कि चूंकि भारत में सहयोगपूर्ण संघवाद है, जो कि हर राज्य की ताकत पर निर्भर करता है. विशेष रूप से जब आर्थिक विकास की बात आती है, तो भारत की ताकत सहयोगपूर्ण संघवाद में है. श्री मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल के चमकदार इतिहास का जिक्र किया और कहा कि बंटवारे का नुकसान इस राज्य को हुआ तथा ‘दुर्भाग्यपूर्ण हालात व परिस्थितियों‘ के कारण वृद्धि घटी. कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थीं.
बंगाल में िनवेश की अपार संभावनाएं
उन्होंने कहा कि वह बुनियादी ढांचा हो या कुछ और, पश्चिम बंगाल निवेश के लिए गंतव्य बना है. बंगाल में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं. पश्चिम बंगाल पर लाखों करोड़ का कर्ज था, लेकिन वर्तमान सरकार ने कर्ज होने के बावजूद राज्य के विकास के लिए बेहतर कार्य किया है, जिसका सकारात्मक प्रमाण आनेवाले दिनों में देखने को मिलेगा. राष्ट्रपति ने कहा कि उदारीकरण के बाद व नियंत्रित अर्थव्यवस्था के ढहने के बाद देश में आमूल-चूल बदलाव आया है. बंगाल में इन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. निवेश बढ़ा है और बंगाल आर्थिक विकास की नयी ऊंचाई पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें