स्टूडियो को आग से बचाने की साझा मुहिम
कोलकाता: महानगर के विभिन्न स्टूडियो में आये दिन होनेवाली आग की घटनाएं रोकने के लिए नगर निगम ने ठोस पहल की है. अब स्टूडियो में आग ना लगे, इसके वास्ते नगर निगम के साथ दमकल विभाग व सीइएससी मिलकर काम करेंगे. स्टूडियो में अग्निकांड के मुद्दे पर शुक्रवार को नगर निगम में मेयर के नेतृत्व […]
कोलकाता: महानगर के विभिन्न स्टूडियो में आये दिन होनेवाली आग की घटनाएं रोकने के लिए नगर निगम ने ठोस पहल की है. अब स्टूडियो में आग ना लगे, इसके वास्ते नगर निगम के साथ दमकल विभाग व सीइएससी मिलकर काम करेंगे.
स्टूडियो में अग्निकांड के मुद्दे पर शुक्रवार को नगर निगम में मेयर के नेतृत्व में दमकल विभाग व सीइएससी के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई. इसमें महानगर के स्टूडियो को आग से बचाये रखने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा हुई.
इस मुद्दे पर 10 जून को एक और बैठक बुलायी गयी है, जिसमें बिल्डिंग विभाग के भी अधिकारी उपस्थित रहेंगे. निगम के हालिया सर्वेक्षण में पाया गया है कि महानगर के 69 स्टूडियो में 18 की हालत काफी खराब है.