मेरे कमरे में पानी नहीं : बाबुल सुप्रियो

मालदा : केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आज आरोप लगाया कि भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के सिलसिले में वह यहां सर्किट हाउस के जिस कमरे में ठहरे हैं, वहां पानी नहीं है. केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम राज्यमंत्री ने बैठक स्थल पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘सर्किट हाउस में मेरे कमरे में पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2017 7:48 PM

मालदा : केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आज आरोप लगाया कि भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के सिलसिले में वह यहां सर्किट हाउस के जिस कमरे में ठहरे हैं, वहां पानी नहीं है. केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम राज्यमंत्री ने बैठक स्थल पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘सर्किट हाउस में मेरे कमरे में पानी नहीं है. मुझे बाहर से पानी का इंतजाम करना पड रहा है.’ जब सरकारी सर्किट हाउस की देखभाल करने वाले कमाल चाकी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए पानी नहीं था.

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ समय के लिए पानी नहीं था क्योंकि वीवीआईपी ड्यूटी पर बडी संख्या में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने सारा पानी खत्म कर दिया. हालांकि जैसे ही, यह बात मेरे संज्ञान में आयी मैंने तत्काल कदम उठाए और टैंकों में फिर पानी भरवा दिया. ‘ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करने आए वरिष्ठ भाजपा नेता यहां सर्किट हाउस में ठहरे हुए हैं.
उससे पहले, जब सुप्रियो सर्किट हाउस के अंदर थे तब तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बाहर में काला झंडा दिखाया था. गायक से नेता बने सुप्रियो ने ट्वीट किया, ‘‘आज और कल मालदा में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक है. हम सर्किट हाउस में ठहरे हुए हैं और तृणमूल कांग्रेस के गुंडे उसके गेट के बाहर खडे हैं. ‘ हालांकि पुलिस ने तृणमूल कार्यकर्ताओं को तितर बितर कर दिया. बाद में भाजपा कार्यकर्ता वहां पहुंच गए एवं उन्होंने सुप्रियो के पक्ष में नारे लगाए.
केंद्रीय मंत्री पुलिस की सुरक्षा में बैठक स्थल टाउन हॉल पर पहुंचे. टाउन हॉल में भाजपा के झंडे एवं बैनर फटे हुए मिले. सुप्रियो ने इसकी सूचना भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को दी जो पश्चिम बंगाल मामले के पार्टी के सह पर्यवेक्षक हैं.

Next Article

Exit mobile version