कोलकाता: केबल ऑपरेटर्स संग्राम कमेटी के प्रतिनिधि शुक्रवार को राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम से मिले. प्रतिनिधियों ने आशंका जतायी कि मल्टी सर्विस ऑपरेटर्स (एमएसओ) के दबाव से केबल शुल्क बढ़ सकता है. फिलहाल केबल ऑपरेटरों की ओर से 150-200 रुपये शुल्क लिया जाता है, पर यह शुल्क बढ़ कर 350 रुपये हो सकता है.
प्रतिनिधियों के अनुसार एमएसओ का तर्क है कि डिजिटलाइजेशन से उन लोगों का शुल्क बढ़ गया है. चैनलों के शुल्क का भी इजाफा हुआ है. सेट टॉप बॉक्स की कीमत 70 से 90 रुपये ज्यादा मांगी जा रही है. अधिक राशि नहीं देने पर सप्लाई बंद कर दी गयी है. इससे लोगों को असुविधा हो रही है तथा चैनल बंद करने की धमकी दी जा रही है.
इस संबंध में सॉल्टलेक स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स थाने में शिकायत करने की भी कोशिश की गयी है, पर ट्राइ के नियम से शिकायत स्वीकार नहीं की गयी. केबल ऑपरेटरों की आशंका पर श्री हकीम ने आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में हस्तक्षेप करेंगे, ताकि केबल शुल्क नहीं बढ़े.