अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन में शीतकालीन बुलबुल कैंप
हावड़ा. अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन के प्राथमिक विभाग में विंटर बुलबुल कैंप का अयोजन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य सरोज कुमार श्रीवास्तव ने भारत स्काउट व गाइड, हावड़ा के डीओसी सुरोजित राऊत की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कैंपस क्षेत्र को रंग-बिरंगे चित्रों और झंडों से सजाया गया था. […]
हावड़ा. अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन के प्राथमिक विभाग में विंटर बुलबुल कैंप का अयोजन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य सरोज कुमार श्रीवास्तव ने भारत स्काउट व गाइड, हावड़ा के डीओसी सुरोजित राऊत की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कैंपस क्षेत्र को रंग-बिरंगे चित्रों और झंडों से सजाया गया था.
छात्राओं के लिए अंकन एवं अन्य विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. दोपहर के खाने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि बेलूर मठ के महाराज स्वामी वेदातीतानंद के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया.
उन्होंनें शिक्षा और विद्यालय के प्रति प्रेम की आवश्कता पर जोर दिया. छात्राओं ने योग, नृत्य, गीत, संगीतमय व्यायाम (जुम्बा) आदि मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस दौरान पूरा परिसर छोटी-छोटी बुलबुलों के कलरव से भर गया. बेलूर मठ के महाराज स्वामी वेदातीतानंद ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पानेवाली छात्राओं को पुरस्कृत किया.