वैश्विक बंगाल व्यावसायिक शिखर सम्मेलन का समापन, ममता का दावा, 2.35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल को तीसरे वैश्विक बंगाल व्यावसायिक शिखर सम्मेलन में उद्यमियों से 2.35 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. शनिवार तक दो दिन चले इस व्यावसायिक सम्मेलन के समापन सत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 8:26 AM
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल को तीसरे वैश्विक बंगाल व्यावसायिक शिखर सम्मेलन में उद्यमियों से 2.35 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. शनिवार तक दो दिन चले इस व्यावसायिक सम्मेलन के समापन सत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि राज्य को शिखर सम्मेलन के दौरान 2.35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि चीन की विभिन्न कंपनियों ने विनिर्माण क्षेत्र में 61765 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव किया है.

करीब 50710 करोड़ रुपये सूक्ष्म, लघु व मझोले उद्यम क्षेत्र में निवेश के प्रस्ताव मिले हैं, जबकि 46600 करोड़ रुपये शहरी विकास क्षेत्र, 38810 करोड़ रुपये परिवहन क्षेत्र में और 27000 करोड़ रुपये उपरिगामी जनपरिवहन प्रणाली में निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2.35 लाख करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता वाले प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं. नोटबंदी और नयी मुद्रा को चलन में लाने की मौजूदा परिस्थितियों के बावजूद राज्य को इतने निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.

उन्होंने कहा कि इससे पहले राज्य में हुए दो निवेश सम्मेलनों में कुल मिलाकर 4.93 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, इनमें से 40 प्रतिशत पर अमल किया जा रहा है. यह काफी सराहनीय है. सुश्री बनर्जी ने कहा कि इतनी निवेश प्रतिबद्धता उनके लिए काफी है. उन्होंने कहा कि 50 लाख करोड़ और 60 लाख करोड़ रुपये के ऊंचे आंकड़ों की बात करने के बाद परिणाम शून्य रहता है.

हमारे लिए यह काफी है. ममता बनर्जी की यह टिप्पणी परोक्ष रूप से उन राज्यों पर की गयी, जिन्होंने हाल ही में अपने व्यावसायिक सम्मेलनों में निवेश प्रस्तावों को लेकर बड़े-बड़े आंकड़ों का दावा किया है. उन्होंने कहा कि पहली बार 29 विदेशी प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल निवेश के लिए उपयुक्त है. किसी भी समय आप बंगाल आ सकते हैं. पिछली वामपंथी सरकारों के गलत शासन की वजह से हमारे समक्ष परेशानी आ रही है. हम इस समस्या को मुकाबला करेंगे और जीत हासिल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version