बकुलतला में पीपीपी मॉडल पर बनेगा बाजार
कोलकाता. शहरीकरण के इस दौर में महानगर में एक के बाद एक नये मॉल खुल रहे हैं. इन मॉल में ग्रोसरी व कपड़े से लेकर साग-सब्जी, फल व मांस-मछली तक मिल जाते हैं. इससे छोटे व्यवसायियों का व्यवसाय प्रभावित होता है. इसके मद्देनजर अब कोलकाता नगर निगम के बाजारों को मॉल के तर्ज पर तैयार […]
इसके मद्देनजर अब कोलकाता नगर निगम के बाजारों को मॉल के तर्ज पर तैयार करने के कदम उठाये जा रहे हैं. निगम के बाजारों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर तैयार किया जा रहा है. इस बीच बेहला पश्चिम स्थित बकुलतल्ला बाजार का पीपीपी मॉडल पर तैयार करने के लिए नविनीकरण किया जायेगा. इसे लेकर मंगलवार को नगर निगम में मेयर परिषद सदस्य तारक सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई. बैठक में बाजार समिति के सदस्यों के अलावा निगम के बिल्डिंग विभाग के अधिकारी शामिल थे. बाजार तैयार करने के लिए मंगलवार को मार्केट कमेटी के साथ करार हुआ है. यह जानकारी तारक सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि मार्केट का काम शुरू होने के बाद चार वर्षों के भीतर इसे पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया एक बीघा जमीन पर यह बाजार है. यहां सात मंजिला बिल्डिंग तैयार किया जायेगा.
यहां के व्यवसायियों को बाजार के निर्माण कार्य के पूरा होने तक अस्थायी पुनर्वास दिया जायेगा. तैयार हो रहे नये बाजार में आधुनिक अग्निशमन व्यवस्था, जल निकासी, लाइटिंग, वेंटिलेशन व कार पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. बाजार में 200 से अधीक व्यवसायी हैं. सभी को रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुनर्वास दिया जायेगा.