आइएनटीटीयूसी ने किया प्रदर्शन

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आयोजित ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान वाम मोरचा के नेताओं ने मिलन मेला के सामने विरोध प्रदर्शन किया था. इसके खिलाफ मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की यूनियन आइएनटीटीयूसी की ओर से रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 7:45 AM
कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आयोजित ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान वाम मोरचा के नेताओं ने मिलन मेला के सामने विरोध प्रदर्शन किया था. इसके खिलाफ मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की यूनियन आइएनटीटीयूसी की ओर से रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टाेपाध्याय ने किया.

इस मौके पर श्री चट्टोपाध्याय ने कहा कि वाम मोरचा कार्यकाल के दौरान उद्योग यहां खत्म होने के कगार पर थे. बंगाल में औद्योगिक विकास बंद हो गया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां उद्योग को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई हैं और ऐसे में विरोध कर वाम मोरचा ने साबित कर दिया कि वह राज्य के विकास के साथ नहीं है. उन्होंने वाम मोरचा के इस कदम की निंदा की.

गौरतलब है कि ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान वाम मोरचा के नेताओं ने भांगड़ की घटना को लेकर मिलन मेला के सामने प्रदर्शन करते हुए बिजली मंत्री का घेराव किया था.

Next Article

Exit mobile version