कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में गत आठ दिनों से फैले तनाव को बढ़ाने व पुलिस पर हमला करने जैसे हालात पैदा करने के आरोप में राज्य पुलिस के सीआइडी की टीम ने भाकपा माले के रेड स्टार सेंट्रल कमेटी के सदस्य शर्मिष्ठा चौधरी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे बुधवार शाम को महिषबागान ग्राम से गिरफ्तार किया गया. एडीजी सीआइडी राजेश कुमार ने बताया कि इलाके में सभा कर इलाके में तनाव फैलाने के लिए वह भड़काऊ बयान दे रही थी.
इसी कारण लोग भ्रमित होकर इलाके में अशांति फैला रहे थे. सरकारी संपत्ति को नष्ट करने के अलावा पुलिसवालों के साथ मारपीट की घटना भी घटी थी. दो युवकों की जान भी चली गयी थी. लिहाजा इलाके की शांति को भंग करने व लोगों को उकसाने करने के आरोप में शर्मिष्ठा को गिरफ्तार कर लिया गया. सीआइडी की टीम इस मामले के अन्य आरोपी अलिक चक्रवर्ती की भी तलाश कर रही है.
ज्ञात हो कि भांगड़ में अशांति फैलाने के आरोप में राज्य पुलिस के सीआइडी की टीम ने अब तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इलाके में अशांति फैलाने में जुटे अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.