13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड 42 तृणमूल कांग्रेस ने बच्चों में जगाया देशभक्ति का जज्बा

बच्चों ने धरती पर रंगोली से उकेरा भारत का नक्शा कोलकाता : वार्ड नं. 42 तृणमूल कांग्रेस ने गुुरुवार को 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभापति सैयद ओमसान जावेद व उनके सभी साथी, सहयोगी और शुभचिंतकों के नेतृत्व में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रविंद्र सरणी स्थित सालेहजी मुसाफिर खाना के सामने आयोजित […]

बच्चों ने धरती पर रंगोली से उकेरा भारत का नक्शा
कोलकाता : वार्ड नं. 42 तृणमूल कांग्रेस ने गुुरुवार को 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभापति सैयद ओमसान जावेद व उनके सभी साथी, सहयोगी और शुभचिंतकों के नेतृत्व में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रविंद्र सरणी स्थित सालेहजी मुसाफिर खाना के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों में देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए भारत का नक्शा उकेरने की प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
बच्चों ने रंग- रंगोली से भारत का खूबसूरत नक्शा बना कर उपस्थित लोगों को देशभक्ति के भावना से ओत-प्रोत कर दिया. इस अवसर पर जोड़ासांको की विधायक स्मिता बक्सी ने झड़ोत्तोलन करते हुए एसओ जावेद व उनके सभी साथियों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ये बच्चे ही आने वाले दौर में भारत का भविष्य है. इनमें देशप्रेम का भाव जगाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम की जितनी सराहना की जाये कम ही होगी. जरुरी है कि हम सभी गणतंत्र का महत्व समझे और इसे दिल से त्यौहार के रुप में मनाये. झंड़ोत्तोलन के बाद तकरीबन 1500 बच्चों में खिलौने भी बांटे गये.
हातीम ताई, ताज मोहम्मद,अब्दुल वाहिद (दुलारा भाई), रेयाउद्दीन, फराग रोही, मो. मुद्दसर,गुलशन जावेद, आयेशा जावेद, दानिया मंजूर, तौबा सय्यद जावेद, फरीदा खातून, गुलाम मुस्तफा (पप्पू), इमरान सोनी, गुरफान खान, जरका जावेद, अब्दुल वली, मंजूर अहमद, नाजीर राही, अब्दुल मनान, तहसीन जावेद आदि ने आयोजन की सफलता में सक्रिय भूमिका अदा की. सैयद ओसमान जावेद ने सभी साथी-सहयोगियों का कार्यक्रम की सफलता में योगदान के लिए शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि बच्चों से लेकर सभी ने की महत्वपूर्ण भूमिका अदा की तभी यह कार्यक्रम सफल हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें