नोटबंदी के खिलाफ जनता के बीच जायेगी कांग्रेस

कांग्रेस नेताओं को आंदोलन ब्लॉक व विधानसभा क्षेत्र स्तर तक ले जाने का निर्देश कोलकाता. नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन अब और तेज होगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने इसकी जानकारी दी. इस संबंध में उत्तम मंच में एक जनवेदना सम्मेलन का आयोजन किया गया था. यहां अखिल भारतीय कांग्रेस के महामंत्री सीपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 8:33 AM
कांग्रेस नेताओं को आंदोलन ब्लॉक व विधानसभा क्षेत्र स्तर तक ले जाने का निर्देश
कोलकाता. नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन अब और तेज होगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने इसकी जानकारी दी. इस संबंध में उत्तम मंच में एक जनवेदना सम्मेलन का आयोजन किया गया था. यहां अखिल भारतीय कांग्रेस के महामंत्री सीपी जोशी के अलावा अधीर चौधरी, विधानसभा में विपक्ष के नेता तथा कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान के अलावा राष्ट्रीय सचिव माणिक टैगोर, नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन के राज्य संयोजक अखिलेश सिंह, सांसद अभिजीत मुखर्जी, मनोज चक्रवर्ती, प्रभात तिवारी, बिहार के पूर्व विधायक सुरेश मिश्रा व अन्य मौजूद थे.
बाद में संवाददाताओं से बातचीत में श्री चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी के 50 दिनों के बाद सुखमय जीवन का वादा किया था, लेकिन हालात में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है. महंगाई आसमान छू रही है और लोगों की समस्या का कोई अंत नहीं हुआ है. लिहाजा कांग्रेस नोटबंदी के खिलाफ अब जोरदार आंदोलन छेड़ेगी. कांग्रेस नेताओं को कार्यक्रम के जरिये जानकारी दे दी गयी है कि उन्हें अपना आंदोलन ब्लॉक व विधानसभा क्षेत्र स्तर तक ले जाना होगा. जनता को नोटबंदी से देशभर में उपजे हालात की जानकारी देनी होगी.

Next Article

Exit mobile version