कोलकाता लिटरेचर फेस्टिवल का उदघाटन शत्रुघ्न सिन्हा ने किया

कोलकाता : कोलकाता पुस्तक मेले के 41वें संस्करण के दौरान कोलकाता लिटरेचर फेस्टिवल का उदघाटन सांसद व अभिनेता शत्रुघन सिन्हा ने किया. प्रभा खेताना फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कोलकाता लिटरेचर फेस्टिवल में शत्रुघन सिन्हा ने फाउण्डेशन के न्यासी संदीप भूतोड़िया के साथ काफी बेबाकी से बातचीत की. वहां बैठे श्रोताओं को अपने जीवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 8:36 AM
कोलकाता : कोलकाता पुस्तक मेले के 41वें संस्करण के दौरान कोलकाता लिटरेचर फेस्टिवल का उदघाटन सांसद व अभिनेता शत्रुघन सिन्हा ने किया. प्रभा खेताना फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कोलकाता लिटरेचर फेस्टिवल में शत्रुघन सिन्हा ने फाउण्डेशन के न्यासी संदीप भूतोड़िया के साथ काफी बेबाकी से बातचीत की.
वहां बैठे श्रोताओं को अपने जीवन की कहानी सुनाते हुए उन्होंने कुछ नसीहतें भी दीं और खुलकर सब कुछ कहा अपनी कमियों और गलतियों के बारे भी उन्होंने बताया. उन्होंने बातचीत में बताया कि कैसे पटना जैसे शहर से एक लड़का अपनी मेहनत के बल पर यहां तक पहुंचा जबकि उनके घर में सभी डाक्टरी पेशे से जुड़े हुए थे. कार्यक्रम लगभग एक घंटे तक चला अौर इस एक घंटे में शत्रुघ्न सिन्हा ने श्रोताओं को अपनी दमदार अावाज में मिमीक्री के द्वारा बांधे रखा.

Next Article

Exit mobile version