अगर केंद्र सरकार कोकिंग कोल के आयात पर लगनेवाले शुल्क को हटा लेती है, तो इससे स्टील उद्योग को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 स्टील उद्याेग के लिए काफी खराब था, लेकिन वर्ष 2016 में स्टील उद्योग में तेजी आयी है. साथ ही भारत से स्टील उत्पादों का निर्यात लगातार बढ़ रहा है. केंद्र सरकार को स्टील उद्योग के विकास के लिए यहां नये प्रोजेक्ट लांच करने होंगे, इससे देश में स्टील की मांग में वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि विकासशील देशों में स्टील की जितनी मांग होनी चाहिए, भारत में वह काफी कम है. केंद्र सरकार अगर यहां कैपिटल एक्सपेंडिचर को बढ़ाती है, तो इससे नये प्रोजेक्ट आयेंगे और स्टील की मांग बढ़ेगी.
इसके साथ ही श्री नरेंद्रन ने बजट में तकनीकी विकास के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश करने की मांग की है, जिससे सामाजिक समस्याओं को दूर किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि सीआइआइ भी रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए कई संस्थानों के साथ मिल कर कार्य कर रहा है. उन्होंने निजी कंपनियों को भी इस क्षेत्र में कार्य करने की अपील की.