मरीज की मौत पर एनआरएस में हंगामा

कोलकाता: नील रतन सरकार (एनआरएस) मेडिकल कॉलेज में देर रात एक मरीज की मौत पर जूनियर डॉक्टर व मरीज की दो महिला परिजनों के बीच जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि जूनियर डॉक्टरों ने दो मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट की. वहीं मामले की जांच के लिए अस्पताल में चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2017 7:50 AM
कोलकाता: नील रतन सरकार (एनआरएस) मेडिकल कॉलेज में देर रात एक मरीज की मौत पर जूनियर डॉक्टर व मरीज की दो महिला परिजनों के बीच जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि जूनियर डॉक्टरों ने दो मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट की. वहीं मामले की जांच के लिए अस्पताल में चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टेंगरा की रहनेवाली मीना देवी पेंक्रियाज की समस्या पर एनआरएस के आपातकालीन विभाग में शुक्रवार की देर रात ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने मरीज को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद ही मरीज के परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही के आरोप पर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना पाकर मौके पर न्यूज चैनल के फोटोग्राफर व रिपोर्टर के संबंधित विभाग में पहुंचने पर जूनियर डॉक्टर दोनों मीडिया कर्मियों से उलझ पड़े और दोनों की जमकर पिटाई कर दी.

इस मामले में मीडिया कर्मियों की ओर से इंटाली थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. मामले में हंगामा करनेवाले में अस्पताल के तीन जूनियर डॉक्टर विशाल श्रीवास्तव, सिराजुद्दीन व अशोक नाहा का नाम सामने आ रहा है. इस मामले में ज्यादा जानने के लिए हमें अस्पताल के प्रिंसिपल प्रो. डॉ देवाशीष भट्टाचार्य से बात की. उन्होंने हमें बताया कि इस मामले में मरीज की परिजनों की ओर से किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.

वहीं मामले की छानबीन के लिए एनआरएस के डीन डॉ नीना दास के नेतृत्व में चार सदस्यी जांच कमेटी की गठन किया गया है. जांच कमेटी में अस्पताल के डिप्टी अधीक्षक, सर्जरी व मनोचिकित्सा विभाग के एक-एक चिकित्सक शामिल है. डॉ भट्टाचार्य ने बताया कि छानबीन के लिए न्यूज चैनल की सीडी व सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही थी. उन्होंने कहा कि जांच कमेटी द्वारा रिपोर्ट पेश किये जाने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version