आक्रोश: स्कूल खोलने व सरस्वती पूजा करने लिए हंगामा, पुलिस व प्रदर्शनकारी भिड़े

हावड़ा. शिक्षा भवन द्वारा उलबेड़िया के तेहट्ट हाइस्कूल को बंद करने की घोषणा करने के बाद स्कूल खोलने व स्कूल में सरस्वती पूजा करने की मांग को लेकर छात्रों व अभिभावकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवी सरस्वती की प्रतिमा को साथ लेकर पथावरोध किया. घटना उलबेड़िया थाना अंतर्गत खालीसानी मोड़ की है. माैके पर पहुंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 1:53 AM

हावड़ा. शिक्षा भवन द्वारा उलबेड़िया के तेहट्ट हाइस्कूल को बंद करने की घोषणा करने के बाद स्कूल खोलने व स्कूल में सरस्वती पूजा करने की मांग को लेकर छात्रों व अभिभावकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवी सरस्वती की प्रतिमा को साथ लेकर पथावरोध किया. घटना उलबेड़िया थाना अंतर्गत खालीसानी मोड़ की है. माैके पर पहुंची पुलिस ने पहले अवरोध हटाने की जैसे ही कोशिश की, प्रदर्शन कर रहे अभिभावक व स्थानीय लोग इस कदर भड़के कि दोनों पक्ष के बीच हाथापाई हो गयी.

पुलिस इससे पहले कुछ समझ पाती, उन पर पत्थर व बम तक फेंके गये. स्थिति पूरी तरह बेकाबू हो गयी. पुलिस को पीछे हटना पड़ा. लगभग एक घंटे बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल व काम्बैट फोर्स के जवान पहुंचे. आंसू गैस छोड़ कर व लाठी चार्ज करने के बाद अवरोध हटा. इस घटना में कुल 11 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है.

क्या है घटना

एक महीने से गांव के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद के कारण शिक्षा भवन की ओर से तेहट्ट हाइस्कूल बंद कर दिया गया. खुद हेडमास्टर इस्तीफा देकर चले गये. एक गुट स्कूल को फिर से खोलने व सरस्वती पूजा करने की मांग कर रहा था. छात्रों की मांग थी कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरस्वती पूजा यहां की जाये, लेकिन यह संभव नहीं हो रहा था. इसी कारण मंगलवार को छात्रों ने अभिभावकों के साथ पथावरोध शुरू कर दिया.

Next Article

Exit mobile version