कोलकाता. चालक के पास की सीट पर बैठी कॉलेज छात्र के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार रात एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया. उक्त आटो चालक का नाम समर सेन बताया गया है.
उसे कांकुरगाछी इलाके से गिरफ्तार किया गया. यह घटना रात नौ बजे साल्टलेक के लावणी के नजदीक हुई. बताया जाता है कि वह मंगलवार रात कांकुरगाछी से ट्यूशन पढ़ कर ऑटो से घर लौट रही थी. वह आटो में चालक के पास की सीट पर बैठी थी. आरोप है कि इसका फायदा उठाकर ऑटो चालक ने अश्लील हरकत की लावणी के नजदीक ऑटो से उतरने के बाद भी ऑटो चालक ने छात्रा का कुछ देर तक पीछा किया. इस पर छात्रा ने शोर मचाया. उसके चीखने के कार ऑटो चालक वहां से भाग गया. छात्रा ने घटना बारे में परिवार के लोगों को बताया. इसके बाद परिवार के लोगों ने इसकी शिकायत विधाननगर महिला थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने घटना की जांच के बाद उक्त ऑटो चालक को कांकुरगाछी इलाके से गिरफ्तार किया.
आरोपी समर सेन को बुधवार को विधाननगर महकमा कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की जेल हिरासत में रखने का निर्देश दिया. पीड़ित छात्रा के पिता बारूईपुर लोक अदालत के न्यायाधीश हैं.