नोटबंदी के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस का विरोध जारी
कोलकाता/ नयी दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस ने नोटबंदी के विरोध के मामले में सरकार पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को राज्यसभा से बहिगर्मन किया. उपसभापति पीजे कुरियन ने सुबह जरूरी विधायी कामकाज निपटाने के बाद शून्यकाल की कार्यवाही शुरू करने के लिए संबंधित सदस्य का नाम पुकारा, तो तृणमूल कांग्रेस के […]
कोलकाता/ नयी दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस ने नोटबंदी के विरोध के मामले में सरकार पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को राज्यसभा से बहिगर्मन किया. उपसभापति पीजे कुरियन ने सुबह जरूरी विधायी कामकाज निपटाने के बाद शून्यकाल की कार्यवाही शुरू करने के लिए संबंधित सदस्य का नाम पुकारा, तो तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन अपनी सीट पर खड़े हो गये और कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर सदन में बहस की गयी है और पूरा विपक्ष इस मामले में एक एकजुट है.
नोटबंदी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है और लगभग 135 लोगों की मृत्यु भी हुई. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने लोगों की परेशानियों को जोरदार ढंग से उठाया है और सरकार की कड़ी आलोचना की है, जिससे सरकार तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को जेल में बंद कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रही है और इसे सहन नहीं किया जायेगा. सरकार को अपने रवैया बदलना चाहिए. उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा की भी मांग की. इस बीच, कांग्रेस के आनंद शर्मा ने इस मुद्दे पर बोलना चाहा, लेकिन कुरियन ने उन्हें अनुमति नहीं दी.
इसके बाद, तृणमूल कांग्रेस सुखेंदू शेखर राय भी बोलने के लिए खड़े हो गये, लेकिन उन्हें भी अनुमति नहीं दी गयी. इस पर श्री राय बहिर्गमन की घोषणा करते हुए अपनी पार्टी के सभी सदस्यों के साथ सदन से बाहर चले गये. उन्होंने मोदी की तानाशाही नहीं चलेगी की नारे भी लगाये.