11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मर्यादा महोत्सव में शामिल होने आ रही बस हादसे का शिकार

दालखोला. उत्तर दिनाजपुर जिले के कानकी थाना क्षेत्र के अशुरागढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस दुर्घटना का शिकार हो गयी. दुर्घटना स्थल दालखोला से 10 किलोमीटर दूर है. इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गये. इनमें से गंभीर रूप से घायल रायगंज निवासी प्रमोद जी पटावरी की मौत सिलीगुड़ी लाते […]

दालखोला. उत्तर दिनाजपुर जिले के कानकी थाना क्षेत्र के अशुरागढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस दुर्घटना का शिकार हो गयी. दुर्घटना स्थल दालखोला से 10 किलोमीटर दूर है. इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गये. इनमें से गंभीर रूप से घायल रायगंज निवासी प्रमोद जी पटावरी की मौत सिलीगुड़ी लाते समय हो गयी. इसके अलावा गंभीर रूप से जख्मी देवेंद्र संचेती का इलाज सिलीगुड़ी के चेंग नर्सिंग होम में चल रहा है.

बाकी घायलों का इलाज किशनगंज के डॉ मोहनलाल जैन के नर्सिंग होम में किया जा रहा है. हादसे का शिकार हुई बस जैन श्वेतांबर तेरापंथ के 11वें धर्मगुरु आचार्य महाश्रमण जी के सान्निध्य में सिलीगुड़ी में आयोजित मर्यादा महोत्सव में आ रही थी. बस में करीब 50 श्रद्धालु सवार थे. बस, स्कार्पियो और ट्रेलर में टक्कर होने से यह हादसा हुआ.

घटना की जानकारी मिलते ही दालकोला शाखा सदस्य तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बस के यात्रियों को उपचार हेतु किशनगंज एवं कानकी धाम ले गये, जहां से गंभीर रूप से दो घायलों को सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया. किशनगंज मारवाड़ी युवा मंच के शाखा सचिव अमित जी शेट्टी, मनोज जी अग्रवाल, राकेश जी अग्रवाल, सुनील जी अग्रवाल, विष्णु जी लड्डा, राजेंद्र बवानिया उर्फ लालाजी, ओमप्रकाश खेमका, मायुम के प्रांतीय राजनैतिक संयोजक धीरज नहार का योगदान सराहनीय रहा. संदीप जी मस्करा ने कोलकाता में होने के बावजूद किशनगंज मारवाड़ी युवा मंच शाखा से संपर्क किया और घायलों के इलाज की व्यवस्था सुचारु रुप से हो सके, इसका पूरा प्रबंध करवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें