जलपाईगुड़ी: सड़क हादसे में युवक की मौत पर फूटा गुस्सा, पुलिस को जलाने का प्रयास

जलपाईगुड़ी: कोयला लदा एक ट्रक के पलट जाने से एक युवक की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर शुक्रवार तड़के से ही जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी बाइपास के निकट 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग इलाके में माहौल उत्तेजनापूर्ण रही. आरोप है कि उत्तेजित जनता ने गाड़ी में बैठे दो पुलिस अधिकारियों के शरीर पर पेट्रोल डालकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 7:36 AM
जलपाईगुड़ी: कोयला लदा एक ट्रक के पलट जाने से एक युवक की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर शुक्रवार तड़के से ही जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी बाइपास के निकट 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग इलाके में माहौल उत्तेजनापूर्ण रही. आरोप है कि उत्तेजित जनता ने गाड़ी में बैठे दो पुलिस अधिकारियों के शरीर पर पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की. यह भी आरोप है कि मयनागुड़ी दमकल वाहिनी को कई बार फोन किया गया, लेकिन फोन काम नहीं कर रहा था. दमकल वाहिनी पर हमला, पुलिस और दमकल की गाड़ियों में तोड़फोड़ जैसी घटनाओं से इलाके में दिन भर उत्तेजना रही. हालात को काबू में रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है.
क्या है घटना : शुक्रवार तड़के धूपगुड़ी से जलपाईगुड़ी जा रहा कोयला लदा एक ट्रक मयनागुड़ी बाइपास के निकट शहीदगढ़ से लगे एनएच-31 इलाके में एक घर के पास पलट गया. हादसे में राजू राय नामक 21 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. पुलिस और दमकल के समय पर नहीं पहुंचने पर उत्तेजित जनता ने दोनों को निशाना बनाया.
दमकल व पुलिस पर समय पर नहीं पहुंचने का आरोप : स्थानीय निवासियों का आरोप है कि तड़के करीब ढाई-तीन बजे यह हादसा हुआ. स्थानीय दमकल को फोन पर खबर नहीं दी जा सकी, क्योंकि फोन नहीं काम कर रहा था. पुलिस और दमकल घटना के करीब दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे, जिसकी वजह से राजू को समय पर नहीं निकाला जा सका. राजू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
हालात बेकाबू होने के बाद जिले के विभिन्न थानों से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस और दमकल ने मृतक का शव बरामद किया. जिला पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती ने पुलिस पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की घटना से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि हालात काबू में है और पुलिस की गश्त बढ़ा दी गयी है.
मयनागुड़ी दमकल वाहिनी के अधिकारी रंजीत राय लस्कर ने बताया कि उनका बीएसएनएल का लैंडलाइन फोन खराब था, इसलिए उन्हें देर से खबर मिली. इसके बाद जब वह लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी. तीन दमकलकर्मियों के साथ मारपीट भी की गयी. उन्होंने हालात काबू में होने की बात कही. इधर, पुलिस को हादसे के शिकार ट्रक के चालक का पता चल गया है. ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version