25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक फ्रेंड पर युवती की हत्या का आरोप

हुगली़ 26 जनवरी को बैंडेल रेलवे लाइन के किनारे स्थित तालाब से एक युवती के मिले नग्न शव की शुक्रवार को शिनाख्त हो गयी. शव कोलकाता के चित्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा मणिंद्र रोड के राहनेवाली मौसमी वर्मन (23) का था. शव मिलने के बाद मृतका के पिता पार्थो वर्मन ने चुचुड़ा थाने में हत्या […]

हुगली़ 26 जनवरी को बैंडेल रेलवे लाइन के किनारे स्थित तालाब से एक युवती के मिले नग्न शव की शुक्रवार को शिनाख्त हो गयी. शव कोलकाता के चित्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा मणिंद्र रोड के राहनेवाली मौसमी वर्मन (23) का था. शव मिलने के बाद मृतका के पिता पार्थो वर्मन ने चुचुड़ा थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है़ उन्होंने आरोप लगया है कि हत्या मौसमी के फेसबुक फ्रेंड ने की है.
22 को निकली थी घर से : मृतका के पिता पार्थो वर्मन ने बताया कि उनकी बेटी मौसमी 22 जनवरी को दक्षिणेश्वर जाने के लिए निकली थी और उसके बाद घर नही लौटी़ मोबाइल फोन पर भी संपर्क नहीं हो सका़ काफी तलाश करने के बाद भी मौसमी का कोई पता नही चला़ उसी रात चितपुर थाने में यह शिकायत दर्ज करायी गयी़ मामला लालबाज़ार सीआइडी को भी सौंपा गया है़.

लालबाज़ार की महिला पुलिस ऑफिसर बकुल मित्र ने मामले की छानबीन कर 24 जनवरी को उसका मोबाइल लोकेशन बैंडेल स्टेशन संलग्न इलाके में बताया़ इस बाबत उसके परिजन चुचुड़ा थाने में खबर लेने 28 जनवरी को पहुंचे, लेकिन चुचुड़ा पुलिस ने कोई सूचना नहीं दी़ गुरुवार को बैंडेल में शव पाये जाने की सूचना पाकर पहुंचे और शव को शिनाख्त की. चुचुड़ा थाना के आइसी सोमनाथ दत्ता के पास मौसमी के फेसबुक फ्रेंड्स के बारे में जानकारी दी़ मेडिकल रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया है़ मौत 25 की रात हुई है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मृतका के पिता ने थाने में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में साफ किया है कि उनकी बेटी की हत्या उसके फेसबुक फ्रेंड ने की है, लेकिन नाम साफ नहीं होने के कारण मृतका के फेसबुक फ्रेंडों में खलबली मची हुई है़ उधर पुलिस भी उसके फेसबुक फ्रेंडों को तलाश रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें