21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता ने दो हजार तक नकद चंदा का किया समर्थन

कोलकाता. आम बजट में राजनीतिक दलों द्वारा 2000 रुपये तक ही नगद चंदा लेने के प्रस्ताव का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समर्थन किया. हालांकि केंद्रीय वित्त मत्री अरुण जेटली द्वारा बैंक द्वारा चुनावी बांड जारी करने के प्रस्ताव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अब तक इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है. उल्लेखनीय है […]

कोलकाता. आम बजट में राजनीतिक दलों द्वारा 2000 रुपये तक ही नगद चंदा लेने के प्रस्ताव का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समर्थन किया. हालांकि केंद्रीय वित्त मत्री अरुण जेटली द्वारा बैंक द्वारा चुनावी बांड जारी करने के प्रस्ताव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अब तक इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्तमंत्री ने संसद में आम बजट पेश करते हुए कहा था कि राजनीतिक पार्टी एक व्यक्ति से अधिकतम दो हजार रुपए नकद चंदा ले सकती है.

राजनीतिक दलों को चंदा लेने में सुविधा के लिए बैंक चुनावी बांड जारी करेंगे, हालांकि राजनीतिक पार्टिंयां चेक या डिजिटल माध्यम से चंदा प्राप्त कर सकेंगी. प्रत्येक राजनीतिक पार्टी को निर्धारित समयसीमा के भीतर आयकर रिटर्न भरना होगा. राजनीतिक दलों को चंदा देने के लिए जल्द ही अधिकृत बैंकों से चुनावी बांड जारी किये जायेगे. चंदा देने वाले केवल चेक और डिजिटल भुगतान कर मान्यता प्राप्त बैंकों से बांड खरीद सकते हैं.

इस पर सुश्री बनर्जी ने कहा कि चुनावी बांड पर अब भी स्पष्टता नहीं है. इस बारे में सरकार सभी राजनीतिक दलों से बातचीत कर कोई निर्णय ले. कई राजनीतिक दल चुनाव के समय पैसा लेते हैं तथा कई व्यापारिक घराने भी पैसा देते हैं.

वह बहुत पहले से ही चुनाव व न्यायिक सुधार की मांग कर रही हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि इस तरह का प्रावधान कर क्षेत्रीय दलों के अस्तित्व को लेकर संकट खड़ा करने की तैयारी चल रही है. उन्हें जंगल में भेजना चाहती है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने उन लोगों से उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए कहा था, लेकिन पैसे के अभाव में वे लोग चुनाव नहीं लड़ पाये. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात में राजधर्म पालन करने की बात कही थी. डीएमके के मारन जेल से छूट गये हैं. उन्होंने सवाल किया कि नोटबंदी के दौरान माकपा के पास इतना धन कहां से आया? वास्तव में चोर की मां बड़ी-बड़ी बात करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें