बंगाल में मधुमेह की भांति फैल रहा है भ्रष्टाचार : दिलीप

कोलकाता/कृष्णानगर. पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार मधुमेह रोग की भांति फैल रहा है और पूरे राज्य को ही खोखला करता जा रहा है. पंचायत क्षेत्र में लोग विकास का काम नहीं कर पायेंगे, इसलिए मुख्यमंत्री ने पंचायत के पदाधिकारियों का मासिक भत्ता बढ़ाया है, ताकि वह चुप रह सकें. मुख्यमंत्री ने एक तरह से इन लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 8:20 AM
कोलकाता/कृष्णानगर. पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार मधुमेह रोग की भांति फैल रहा है और पूरे राज्य को ही खोखला करता जा रहा है. पंचायत क्षेत्र में लोग विकास का काम नहीं कर पायेंगे, इसलिए मुख्यमंत्री ने पंचायत के पदाधिकारियों का मासिक भत्ता बढ़ाया है, ताकि वह चुप रह सकें. मुख्यमंत्री ने एक तरह से इन लोगों को घूस दिया है. ऐसा ही कटाक्ष प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति नदिया जिले में कृष्णानगर में आयोजित सभा के दौरान किया है.

शुक्रवार को पंचायत सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों व सदस्यों के मासिक भत्ता में वृद्धि करने की घोषणा की थी. इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार को सत्ता में छह वर्ष पूरा हो चुका है.

राज्य में अब विकासोन्मुखी कार्य मुख्यमंत्री नहीं कर पायेंगी, इसलिए वह सबको घूस देकर मुंह बंद रखने की कोशिश कर रही हैं. एक ओर मुख्यमंत्री कह रही हैं कि उनके पास रुपया नहीं है और दूसरी ओर सबको खुश करने के लिए रुपया बांट रही हैं. वह सिर्फ अपने लोगों के बीच रुपया बांट कर उनको खुश कर रही हैं, इससे आम जनता को क्या लाभ होगा. कृष्णानगर के साथ-साथ श्री घोष ने राणाघाट व धुबुलिया में भी जनसभा को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version