Advertisement
नोटबंदी से पुस्तक मेला में 20 फीसदी बिक्री घटी : गिल्ड
कोलकाता : कोलकाता पुस्तक मेला में गत वर्ष 25 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी, जबकि इस वर्ष 16 करोड़ की बिक्री हुई. नोटबंदी के चलते बिक्री में गिरावट आयी. ये बातें रविवार को पुस्तक मेला के समापन के अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पब्लिसर्स एंड बुक सेलर्स गिल्ड के सचिव त्रिदिप चटर्जी ने […]
कोलकाता : कोलकाता पुस्तक मेला में गत वर्ष 25 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी, जबकि इस वर्ष 16 करोड़ की बिक्री हुई. नोटबंदी के चलते बिक्री में गिरावट आयी. ये बातें रविवार को पुस्तक मेला के समापन के अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पब्लिसर्स एंड बुक सेलर्स गिल्ड के सचिव त्रिदिप चटर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि इस बार भी पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ जुटी, लेकिन बिक्री मेें कमी की कई वजह थी. स्टेट बैंक की ओर से पर्याप्त खुदरा देने में असमर्थता भी एक बड़ी वजह थी.
मेला में करीब 600 स्टॉल थे. उन्हें पर्याप्त खुदरा नहीं मिलने के कारण बिक्री प्रभावित हुई. फ्रांस के साथ बेहतर रिश्ते को ध्यान में रखते हुए अगली बार पुस्तक मेला की थीम कंट्री के रूप में इसका चयन किया गया है. अगले साल पुस्तक मेला 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा. गीत, संगीत और कविता के लिए खास कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement