अब कैशलेस होगा परिवहन विभाग

कोलकाता : राज्य सरकार का परिवहन विभाग लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए कैशलेस की राह पर है. दक्षिण 24 परगना जिलाधिकारी कार्यालय में राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी ने इसकी शुरुआत ई-वाहन पोर्टल के उदघाटन के साथ की है. इससे लोगों को गाड़ियों के टैक्स से लेकर रजिस्ट्रेशन व अन्य सुविधाएं घर बैठे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 8:57 AM
कोलकाता : राज्य सरकार का परिवहन विभाग लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए कैशलेस की राह पर है. दक्षिण 24 परगना जिलाधिकारी कार्यालय में राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी ने इसकी शुरुआत ई-वाहन पोर्टल के उदघाटन के साथ की है.
इससे लोगों को गाड़ियों के टैक्स से लेकर रजिस्ट्रेशन व अन्य सुविधाएं घर बैठे स्मार्टफोन के माध्यम से मिल सकेगी. राज्य सरकार ने अपनी इस महत्वाकांक्षी परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिए पिछले साल अक्तूबर में ही पायलट प्रोजेक्ट बना कर कसबा पीवीडी कार्यालय से शुरुआत की थी. हालांकि उदघाटन के बाद भी यह योजना वर्तमान में सिर्फ कोलकाता महानगर के लेागों के लिए ही उपलब्ध है. परिवहन मंत्री ने दावा किया है कि 31 मार्च तक यह पूरे राज्य के लोगों के लिए चालू होगी. इस परियोजना को नेशनल इंर्फामेटिक सेंटर (एनआईसी) ने तैयार किया है.
क्या है इ-वाहन पोर्टल
इस पोर्टल में पहले राज्य के सारे परिवहन विभाग के कार्यालयों में गाड़ियों की सूचना को एक डाटाबेस से जोड़ा जायेगा. इससे पुरानी गाड़ियों की खरीद बिक्री से पहले उसकी जांच संभव होगी. इसे स्थानीय सर्वर से कनेक्ट किया गया है, ताकि इंटरनेट फेल्योर जैसी असुविधा को दूर किया जा सकेगा. इसके साथ ही लोगों को इस पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल नंबर को फीड करने के बाद अपनी गाड़ी से जुड़ी सारी जानकारी, मसलन टैक्स व उसके पेंडिग केस आदि की जानकारी मिलेगी.
साथ ही लोग ऑनलाइन टैक्स का भुगतान भी कर सकेंगे, जिससे उनका समय व भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी. इसके अलावा नयी गाड़ियों की खरीद के बाद डीलर सीधे ही अपने शो रूम से निबंधन शुल्क जमा कर सकेंगे. इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. इस पोर्टल में मोबाइल से ई-वालेट द्वारा भुगतान की भी सुविधा प्रदान की गयी है. इसके अलावा इस पोर्टल को आने वाले समय में राष्ट्रीय डाटाबेस से भी जोड़ने की योजना है.

Next Article

Exit mobile version