नोटबंदी सटीक, क्रियान्वयन में रही कुछ कमी : चेतन भगत

कोलकाता : प्रसिद्ध लेखक चेतन भगत ने केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले को उचित करार देते हुए कहा कि राजनीतिक रूप से यह निर्णय सही थी, लेकिन इस निर्णय के क्रियान्वयन में कुछ कमी थी. श्री भगत ने 41वें कोलकाता पुस्तक मेले में एक आलोचना के दौरान ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 9:08 AM
कोलकाता : प्रसिद्ध लेखक चेतन भगत ने केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले को उचित करार देते हुए कहा कि राजनीतिक रूप से यह निर्णय सही थी, लेकिन इस निर्णय के क्रियान्वयन में कुछ कमी थी. श्री भगत ने 41वें कोलकाता पुस्तक मेले में एक आलोचना के दौरान ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि : हमें एक ऐसा प्रधानमंत्री मिले हैं, जो कुछ करना चाहते हैं.
हालांकि हमे आशा थी कि नोटबंदी का परिणाम बहुत ही अच्छा होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कुछ लोभी बैंककर्मी नोटबंदी के समय काला धन को सादा करने में मदद किये हैं. इस कारण ही नोटबंदी सफल नहीं हुआ है. केंद्र सरकार की कुछ कमी के कारण ही आम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. भाजपा को प्रधानमंत्री से हुई गलती की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहिए. ‍श्री भगत ने केंद्र में कांग्रेस के 60 वर्षों तक के शासन पर कटाक्ष किया. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संबंध में श्री भगत ने कहा कि वह मिट्टी से जुड़ी हुई राजनीतिज्ञ हैं. असहिष्णुता पर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए श्री भगत ने कहा कि इस विषय पर जिन इतिहासकारों व बुद्धिजीवियों ने सम्मान लौट दिया था. वह एक प्रकार का नाटक था. उन्हें सम्मान न लौटा कर केंद्र सरकार से बातचीत करनी चाहिए थी.
ममता मिनी मोदी हैं
चेतन भगत ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लघु रूप है. उन्होंने कहा : मैं नहीं जानता क्यों ममता जी और मोदी जी परस्पर विरोधी हैं. राजनीति के प्रति उनका दृष्टिकोण समान हं. ममता वास्तव में केवल मिनी मोदी हैं.

Next Article

Exit mobile version