हावड़ा में आग से झुलसी गृहिणी की हालत गंभीर
एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती घटना के बाद पति समेत ससुराल के सभी सदस्य फरार हावड़ा : लिलुआ थाना अंतर्गत कोना इलाके में रहनेवाली एक महिला आग में बुरी तरह झुलस गयी. उसे कोलकाता स्थित एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका नाम सीमा जायसवाल (35) है. आरोप है कि ससुरालवालों ने उसे जलाकर मारने […]
एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद पति समेत ससुराल के सभी सदस्य फरार
हावड़ा : लिलुआ थाना अंतर्गत कोना इलाके में रहनेवाली एक महिला आग में बुरी तरह झुलस गयी. उसे कोलकाता स्थित एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका नाम सीमा जायसवाल (35) है.
आरोप है कि ससुरालवालों ने उसे जलाकर मारने की कोशिश की. घटना के बाद से सीमा का पति मनोज जायसवाल, सास बिमला देवी, ससुर अशोक जायसवाल और देवर सूरज जायसवाल फरार हैं. सीमा के पिता राजेंद्र जायसवाल ने बेटी के ससुरावालों के खिलाफ सिटी पुलिस के महिला थाना में शिकायत दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार, दासनगर के शानपुर की रहनेवाली सीमा की शादी पांच साल पहले मनोज से हुई थी. दंपती को चार वर्ष का एक बच्चा भी है. सीमा के भाई निखिल का आरोप है कि शादी के वक्त लाखों रुपये नकद व गहने बतौर दहेज के रूप में दिया गया था.
ससुरालवाले आैर रुपये की मांग कर रहे थे. आरोप है कि रुपये नहीं मिलने पर ससुरालवालों ने उसके शरीर पर किरासन तेल छिड़ककर आग लगा दी. उसे फौरन एसएसकेएम अस्पताल में दाखिल कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, वह 80 फीसदी से अधिक जल चुकी है. उसकी हालत बेहद नाजुक बतायी गयी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.