अभिनेत्री की संदिग्ध स्थिति में मौत

कोलकाता : गरफा थाना अंतर्गत अभिशिक्ता अपार्टमेंट में रहनेवाली अभिनेत्री बितस्था साहा (28) की अस्वाभाविक मौत का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस के अनुसार, मंगलवार की रात को फ्लैट से फंदे पर लटकते अवस्था में उसका शव बरामद किया गया. फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने बताया कि उसकी कलाई पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 8:49 AM
कोलकाता : गरफा थाना अंतर्गत अभिशिक्ता अपार्टमेंट में रहनेवाली अभिनेत्री बितस्था साहा (28) की अस्वाभाविक मौत का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस के अनुसार, मंगलवार की रात को फ्लैट से फंदे पर लटकते अवस्था में उसका शव बरामद किया गया. फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने बताया कि उसकी कलाई पर जख्म के निशान पाये गये हैं. वह अकेले रहती थी.