तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने राज्यसभा से किया वाकआउट
बंगाल में भाजपा के पदाधिकारी तृणमूल सांसदों को दे रहे हैं धमकी : डेरेक नयी दिल्ली/कोलकाता. पश्चिम बंगाल में भाजपा पदाधिकारियों की कथित धमकी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने मंगलवार को राज्यसभा से वाकआउट किया. शून्यकाल में उपसभापति पी जे कुरियन ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाये. इसके तत्काल बाद […]
बंगाल में भाजपा के पदाधिकारी तृणमूल सांसदों को दे रहे हैं धमकी : डेरेक
नयी दिल्ली/कोलकाता. पश्चिम बंगाल में भाजपा पदाधिकारियों की कथित धमकी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने मंगलवार को राज्यसभा से वाकआउट किया. शून्यकाल में उपसभापति पी जे कुरियन ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाये. इसके तत्काल बाद तृणमूल के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा : पश्चिम बंगाल में भाजपा के पदाधिकारी मेरे सहयोगियों, तृणमूल सांसदों को धमकी दे रहे हैं.
डेरेक ने कुछ दस्तावेज दिखाते हुए कहा : मीडिया में आयी इन खबरों को देखिये. हमारे साथी कह रहे हैं कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता. यह खुलेआम दी जा रही धमकी है और आसन को अखबारों में आयीं संबंधित खबरें देखना चाहिए. बंगाल में भाजपा पदाधिकारियों ने खुलेआम धमकी दी है. लोकतंत्र में राज्य की एजेंसियां सरकार के नियंत्रण में होती हैं न कि सत्तारूढ़ दल के. यह सरकार और पार्टी में अंतर है.
डेरेक ने कहा कि इस पर उनकी पार्टी के सदस्य विरोध जताएंगे. तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सदन की कार्यवाही बाधित नहीं करना चाहते इसलिए वह इस मुद्दे पर वाकआउट कर रहे हैं. इसके बाद डेरेक और उनकी पार्टी के अन्य सदस्य सदन से वाकआउट कर गये. इससे पहले, उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर पूर्व सदस्य मेंतै पद्मनाभम के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. उच्च सदन में आंध्रप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके मेंतै का इस साल एक जनवरी को 83 साल की उम्र में निधन हो गया था.