राज्यपाल के अभिभाषण में विरोधाभास : सुजन चक्रवर्ती
कोलकाता : माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा है कि राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का अभिभाषण विरोधाभास से भरा हुआ है. श्री चक्रवर्ती ने मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई बहस में भाग लेते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि मंत्री कह रहे हैं कि भांगड़ में जमीन अधिग्रहण की […]
कोलकाता : माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा है कि राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का अभिभाषण विरोधाभास से भरा हुआ है. श्री चक्रवर्ती ने मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई बहस में भाग लेते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि मंत्री कह रहे हैं कि भांगड़ में जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी नहीं की गयी है, लेकिन उनके पास जमीन अधिग्रहण का नोटिस है.
यह मूलत: जमीन माफिया को सुविधा दिलाने के लिए किया गया था. उन्होंने कहा कि राज्य में यह पहली बार हो रहा है कि प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति का परिणाम प्रकाशित न तो समाचार पत्र में ही किया गया है और न ही वेबसाइट पर. एसएमएस के माध्यम से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को जानकारी भेजी जा रही है.
राज्य के शिक्षा मंत्री को यह तय करना पड़ रहा है कि तृणमूल छात्र परिषद के चुनाव में पैनल क्या होगा. उन्होंने कहा कि अभिभाषण में हाजीनगर सहित अन्य इलाकों में हुए सांप्रदायिक तनाव की घटना का कोई उल्लेख नहीं है. राज्य में आरएसएस की शाखाओं की संख्या बढ़ रही है. राज्य में सांप्रदायिकता का बढ़ावा दिया जा रहा है. उसका जहर फैलाया जा रहा है, लेकिन उनका राज्यपाल के अभिभाषण में कोई उल्लेख नहीं किया गया है. राज्यपाल जंगलमहल को नक्सली हिंसा से मुक्त होने की बात कर रहे हैं, लेकिन उसके कंधे पर बैठ कर मुख्यमंत्री सत्ता में आयी हैं. लगभग 300 चरम वामपंथियों की हत्या की गयी है.
इसका कोई उल्लेख नहीं किया गया है. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि भुवनेश्वर से लौटते समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विमान को दुर्घटनाग्रस्त कराने की साजिश रची गयी थी और राज्य की चौकियों पर सेना को उतार दिया गया था. इस आरोप के मद्देनजर संसद सहित पूरे देश में हंगामा मच गया था. मुख्यमंत्री को सारी रात नवान्न में व्यतीत करनी पड़ी थी, लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण में इसका कोई उल्लेख नहीं है. उन्होंने सवाल किया कि या तो राज्यपाल ने उन घटनाओं को महत्व नहीं दिया या इनमें कोई वास्तविकता नहीं थी. इस कारण ऐसे भाषण का समर्थन नहीं किया जा सकता है.