पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान अस्पताल में भर्ती

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज प्रोपर्टी डेमेज बिल में विपक्ष के और संशोधन की मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस हंगामे के कांग्रेस विधायक व विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान कोस्वास्थ्य बिगड़ने की शिकायत के बादएंबुलेंससे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें हंगामे के कारण विधानसभा से भी निलंबित कर दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 4:52 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज प्रोपर्टी डेमेज बिल में विपक्ष के और संशोधन की मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस हंगामे के कांग्रेस विधायक व विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान कोस्वास्थ्य बिगड़ने की शिकायत के बादएंबुलेंससे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें हंगामे के कारण विधानसभा से भी निलंबित कर दिया गया है. विधानसभा में मौजूद मेज को भी नुकसान पहुंचा है.

अब्दुल मनाननेआज उस समय अस्वस्थहोने की शिकायत की,जब उन्हें मार्शल सदन से बाहर निकाल रहे थे.आज सदन में काफी हंगामा हुआ व कांग्रेस विधायकों व सुरक्षा बलों के बीच नोंकझोक हुई.

अब्दुल मन्नान को आज विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने वेस्ट बंगाल मेंटेनेंस ऑफ पब्लिक ऑर्डर (एमंडमेंट) बिल, 2017 का विरोध प्लेकार्ड लेकर सदन के अंदर जताने के लिए सस्पेंड कर दिया. मन्नान इस बिल काे काला कानून बता रहे थे. स्पीकर मन्नान को बार-बार इस विषय पर चर्चा तक के लिए इंतजार करने को कह रहे थे. हालांकि, स्पीकर ने पहले उन्हें एक दिन के लिए सदन से बाहर रहने को कहा था, लेकिन बाद में निलंबन की कार्रवाई की.

इसी दौरान उन्हें मार्शल जब हाउस से निकालने लगे तो उन्होंने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की और उन्हें एक एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के विरोध में कांग्रेस व वाम दलों के विधायकों ने सदन से बहिर्गमन किया.

Next Article

Exit mobile version