नोटबंदी के कारण तीन माह से परेशानी : ममता

कोलकाता. नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से हमला करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि नोटबंदी के बाद लोगों को लगातार तीन महीने परेशानी का सामना करना पड़ा है. नोटबंदी के फैसले के तीन महीने पूरे होने पर बुधवार को उन्होंने अपने कई ट्वीट में कहा कि आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2017 8:59 AM
कोलकाता. नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से हमला करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि नोटबंदी के बाद लोगों को लगातार तीन महीने परेशानी का सामना करना पड़ा है. नोटबंदी के फैसले के तीन महीने पूरे होने पर बुधवार को उन्होंने अपने कई ट्वीट में कहा कि आज तीन महीने से ऊपर हो गये हैं, लेकिन प्रतिबंध और परेशानी खत्म नहीं हुई है. जनता ने अपनी आर्थिक स्वतंत्रता खो दी है.
जब आर्थिक स्वतंत्रता नहीं रहती है, तब मुख्य स्वतंत्रता भी खत्म हो जाती है. तृणमूल सुप्रीमो ने नोटबंदी और नये नोट जारी करने की प्रक्रिया का हवाला देते हुए कहा कि डीमो-रिमो (डिमोनेटाइजेशन-रिमोनेटाइजेशन) ने देश को पटरी से उतार दिया है. दूरदर्शिता विहीन, मिशन विहीन, दिशा विहीन. उन्हाेंने कहा कि अर्थव्यवस्था काफी धीमी हो गयी है. देश स्पष्ट तौर पर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. यह कब तक चलेगा. सुश्री ममता ने कहा कि महज कुछ उद्योगपतियों को इससे दिक्कत नहीं हो रही है. आम लोगों, मध्यवर्ग के लोगों, दलितों और गरीबों को लगातार इससे जूझना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version