तृणमूल महिला मोरचा ने किया ईडी कार्यालय का घेराव

चिटफंड मामला निवेशकों का पैसा वापस करने की मांग कोलकाता़ : सारदा व रोजवैली चिटफंड में फंसे निवेशकों के रुपये वापस करने की मांग को लेकर एक बार फिर तृणमूल महिला संगठन आंदोलन करती नजर आयी़ बुधवार सुबह विधाननगर स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) कार्यालय के बाहर तृणमूल के महिला संगठन की ओर से धरना-प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2017 9:03 AM
चिटफंड मामला
निवेशकों का पैसा वापस करने की मांग
कोलकाता़ : सारदा व रोजवैली चिटफंड में फंसे निवेशकों के रुपये वापस करने की मांग को लेकर एक बार फिर तृणमूल महिला संगठन आंदोलन करती नजर आयी़ बुधवार सुबह विधाननगर स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) कार्यालय के बाहर तृणमूल के महिला संगठन की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया़ पूर्व विधायक चंद्रिमा भट्टाचार्य के नेतृत्व में लगभग एक हजार महिलाओं ने सीजीओं कांप्लेक्स के बाहर प्रदर्शन किया. शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद ईडी कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया़ इस दौरान विधाननगर नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णा चटर्जी भी मौजूद थी़
इस मौके पर चंद्रिमा भट्टचार्य ने कहा कि सारदा व रोजवैली की करोड़ों की संपत्ति ईडी ने जब्त कर ली है़ हमारी मांग है कि इन कंपनियों में निवेश करनेवाले गरीब लोगों का पैसा वापस कर दिया जाये़ अगर उनका पैसा शीघ्र वापस नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा़ ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा चिटफंड मामले में निवेशकों के रुपये वापस करने की मांग को लेकर दोबारा सड़क पर उतरने की बात कही गयी थी़ तृणमूल सूत्रों के अनुसार महिला माेरचा के बाद तृणमूल छात्र युवा संगठन मैदान में उतरेगा़ इसके बाद पार्टी के बड़े नेता इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन करेंगे़ उल्लेखनीय है कि इससे पहले वाम मोरचा द्वारा निवेशकों के रुपया वापस करने की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था़
राजनीतिक जानकारों की मानें तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक तीर से दोनों पार्टियों पर निशाना साधना चाहती है़ं एक तरफ विरोधियों के आंदोलन का हथियार छीन लेना, दूसरी ओर केंद्र में मोदी सरकार पर दबाव बनाना़ तृणमूल के नेताओं का मानना है कि जिस प्रकार एक के बाद एक चिटफंड मामले में तृणमूल सांसदों के नाम सामने आ रहे हैं, इस प्रकार आंदोलन करने उससे कुछ फायदा होगा़

Next Article

Exit mobile version