profilePicture

विधानसभा में निकाला जुलूस, की नारेबाजी

विपक्ष के विधायकों ने सरकार पर लगाया तानाशाही रवैया का आरोप कोलकाता : विपक्षी दल के विधायकों ने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया. विपक्षी दल के विधायकों ने विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान के निलंबन की वापसी की मांग व सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए विधानसभा की कार्यवाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2017 9:12 AM
an image
विपक्ष के विधायकों ने सरकार पर लगाया तानाशाही रवैया का आरोप
कोलकाता : विपक्षी दल के विधायकों ने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया. विपक्षी दल के विधायकों ने विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान के निलंबन की वापसी की मांग व सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया. विधायकों ने विधानसभा के अंदर व बाहर जमकर नारेबाजी. जुलूस निकाला. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक असित मित्रा ने कहा कि विधानसभा के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है. विपक्षी दल के विधायकों को सुरक्षाकर्मियों से जबरन बाहर निकालने की कोशिश की गयी.
कांग्रेस के उप नेता नेपाल महतो ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान को निलंबित किया था, लेकिन अन्य विपक्षी दलों के विधायकों के साथ भी सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की तथा खींचतान की. कांग्रेस की विधायक प्रतिमा रजक ने आरोप लगाया कि उनकी साड़ी को पकड़ कर खींचा गया तथा उन्हें जबरन बाहर निकाल दिया गया. कांग्रेस के विधायक मनोज चक्रवर्ती व आरएसपी के विधायक विश्वनाथ चौधरी ने भी सरकार के रवैये की निंदा की. इसके बाद कांग्रेस व वाम मोरचा विधायक दल के विधायकों की विधानसभा में बैठक हुई. इस बैठक में गुरुवार व शुक्रवार को विधानसभा में बजट का बहिष्कार करने का निर्णय किया गया.

Next Article

Exit mobile version