निवेश के नाम पर 94 लाख लेकर नहीं लौटाने वाला आरोपी गिरफ्तार
शेयर बाजार में ज्यादा रिटर्न मिलने का प्रलोभन देकर निवेशकों से मोटी रकम ठगने के आरोप में लालबाजार स्पेशल सेल की टीम ने रौनक अग्रवाल को गिरफ्तार किया है.
धोखाधड़ी. शेयर में पैसे लगा कर अच्छा रिटर्न दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी
संवाददाता, कोलकाताशेयर बाजार में ज्यादा रिटर्न मिलने का प्रलोभन देकर निवेशकों से मोटी रकम ठगने के आरोप में लालबाजार स्पेशल सेल की टीम ने रौनक अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. राैनक के खिलाफ बड़ाबाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. लालबाजार के स्पेशल सेल की टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर टेंगरा से रौनक अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया.आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने उसे 22 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. पुलिस के मुताबिक वर्ष 2022 में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायतकर्ता बड़ाबाजार का एक व्यवसायी है. गिरफ्तार आरोपी ने उससे बात की और शिकायतकर्ता को शेयर बाजार में मोटी रकम निवेश करने पर ज्यादा रिटर्न मिलने का लालच दिया. इस झांसे में फंसकर पीड़ित ने कुल 94 लाख रुपये का निवेश किया था. सूत्रों के मुताबिक, यह लेन-देन 2022 में हुआ था.
इसके बाद ज्यादा मुनाफा नहीं मिलने पर शिकायतकर्ता ने रुपये वापस करने को कहा, लेकिन रिफंड नहीं मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत बड़ाबाजार थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने जांच कर शुरू कर आरोपी रौनक अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
