गाईघाटा में विधाननगर के सिविक पुलिस की हत्या
पुरानी रंजिश की वजह से हत्या की आशंका सिर पर भारी चीज से हमला कर की गयी हत्या कोलकाता : बनगांव के गाईघाटा बकचरा प्राथमिक विद्यालय के समीप बुधवार देर रात विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के एक सिविक पुलिस की हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम अमित विश्वास (37) बताया गया है. बताया जाता है […]
पुरानी रंजिश की वजह से हत्या की आशंका
सिर पर भारी चीज से हमला कर की गयी हत्या
कोलकाता : बनगांव के गाईघाटा बकचरा प्राथमिक विद्यालय के समीप बुधवार देर रात विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के एक सिविक पुलिस की हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम अमित विश्वास (37) बताया गया है.
बताया जाता है कि अमित बुधवार रात साढ़े नौ बजे बाउल संगीत सुनने के लिए अपने घर से निकला था. रात डेढ़ बजे स्कूल के नजदीक एक मैदान से शोर सुनायी पड़ने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और देखा कि वहां अमित का शव पड़ा हुआ था. उन्होंने अमित के परिजनों को इसकी सूचना दी. परिवार सूत्रों के मुताबिक, उसके गले में फंदा लगा हुआ था. सिर के पीछे जख्म का निशान भी पाया गया है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का मानना है कि उसके सिर पर किसी भारी चीज से हमला कर उसकी हत्या की गयी है.
बताया जाता है कि बुधवार रात मोटरसाइकिल से जा रहे दो दोस्तों से उसकी मुलाकात हुई थी. तीनों ने स्कूल के मैदान में जाकर शराब पी इसी दौरान पुरानी बात को लेकर उनमें बहस हो गयी.
आरोप है कि उसके दोस्तों ने एक बड़े पत्थर से उसके सिर पर प्रहार कर दिया और बाद में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मौके से तीन ग्लास और एक शराब का बोतल बरामद किया है. साथ ही खून से सना हुआ एक पत्थर भी बरामद हुआ है. पुलिस ने पुरानी रंजिश की वजह से हत्या की आशंका जतायी है. हत्याकांड में शामिल अपराधियों की तलाश की जा रही है.