राज्य बजट से रियल एस्टेट को मिलेगा बढ़ावा

कोलकाता. राज्य सरकार द्वारा पेश किये गये बजट से रियल एस्टेट उद्योग को काफी फायदा होगा. रियल एस्टेट उद्योग को राहत प्रदान करते हुए राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने कहा कि अब से सेल एग्रीमेंट (विक्रय समझौता) के लिए स्टांप ड्यूटी को पांच प्रतिशत से कम कर दो प्रतिशत कर दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 8:16 AM
कोलकाता. राज्य सरकार द्वारा पेश किये गये बजट से रियल एस्टेट उद्योग को काफी फायदा होगा. रियल एस्टेट उद्योग को राहत प्रदान करते हुए राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने कहा कि अब से सेल एग्रीमेंट (विक्रय समझौता) के लिए स्टांप ड्यूटी को पांच प्रतिशत से कम कर दो प्रतिशत कर दिया गया है.

पहले सेल एग्रीमेंट के लिए पांच से सात प्रतिशत तक की स्टांप ड्यूटी लगती थी, लेकिन इस छूट का लाभ उठाने के लिए एग्रीमेंट होल्डर को समझौते के दिन से चार वर्ष के अंदर विक्रय प्रक्रिया पूरी करनी होगी. यह सुविधा परिवार के सदस्यों के लिए भी लागू होगी. इस मौके पर वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने कहा कि कई बार फ्लैट व अपार्टमेंट के ट्रेडर अपनी संपत्ति का पंजीकरण नहीं कराते हैं.

इसलिए इन लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने विशेष छूट की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी प्रोमोटर, बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद एक वर्ष के अंदर अपनी संपत्ति का पंजीकरण कराता है, तो उसे रजिस्ट्रेशन फीस में 20 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रकार के रजिस्ट्रेशन फीस को कम करते हुए इसे नौ प्रतिशत करने की घोषणा की.

Next Article

Exit mobile version