सिस्टम के अंदर कार्य करने से मिलती है सफलता : हरिवंश
कोलकाता. फंड मैनेजमेंट क्षेत्र की अग्रणी कंपनी नारनोलिया सिक्यूरिटीज लिमिटेड ने वर्ष 2020 तक 10 लाख क्लाइंट बनाने की योजना बनायी है. वर्तमान समय में कंपनी के अंतर्गत तीन लाख क्लाइंट हैं, जिनके लगभग 8000 करोड़ रुपये का फंड मैनेजमेंट कंपनी द्वारा किया जा रहा है. यह जानकारी शनिवार को नारनोलिया सिक्यूरिटीज लिमिटेड के सीएमडी […]
कोलकाता. फंड मैनेजमेंट क्षेत्र की अग्रणी कंपनी नारनोलिया सिक्यूरिटीज लिमिटेड ने वर्ष 2020 तक 10 लाख क्लाइंट बनाने की योजना बनायी है. वर्तमान समय में कंपनी के अंतर्गत तीन लाख क्लाइंट हैं, जिनके लगभग 8000 करोड़ रुपये का फंड मैनेजमेंट कंपनी द्वारा किया जा रहा है. यह जानकारी शनिवार को नारनोलिया सिक्यूरिटीज लिमिटेड के सीएमडी कृष्णा एन नारनोलिया ने दी.
शनिवार को कंपनी की ओर से सॉल्टलेक सेक्टर फाइव स्थित आर्क वाटरफ्रंट में कंपनी का ग्रुप कॉरपोरेट कार्यालय खोला गया. इसका उदघाटन जदयू से राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश ने किया. कार्यालय के उदघाटन समारोह में श्री हरिवंश ने कहा कि पहले विचार तय करते थे कि राजनीति व समाज की दिशा क्या होगी, लेकिन आज समय बदल गया है.
आज पूंजी तय करती है कि राजनीति व समाज का रुख किधर है. किसी जमाने में यूरोप व अमेरिका की अर्थ-व्यवस्था काफी व्यवस्थित थी और उन्होंने प्रगति का रास्ता दिखाया था. उन दोनों देशों ने रिप्रेजेंटेशन, फ्री मार्केट, रूल ऑफ लॉ व सिविल सोसाइटी को ध्यान में रख कर आर्थिक विकास किया था, लेकिन आज ये चारों सिद्धांत विलुप्त होते जा रहे हैं. आज इन सिद्धांतों को नजरअंदाज कर विकास किये जा रहे हैं, जो समाज के लिए सही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम सिस्टम में रह कर कार्य करेंगे, तभी सफल होंगे और लोगों को इसका फायदा मिलेगा. उन्होंने सिस्टम मैनेजमेंट व सिस्टम इंटीग्रेटेड को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का आह्वान किया. इस मौके पर कंपनी के सीएमडी कृष्णा एन नारनोलिया ने कहा कि कोलकाता में ग्रुप कॉरपोरेट कार्यालय खोलने के बाद पूरे भारत में कंपनी का विस्तार करने की योजना बनायी गयी है.
वर्तमान समय में कंपनी की लगभग 250 शाखाएं हैं. मार्च 2018 तक पश्चिम व दक्षिण भारत में भी कंपनी के कारोबार का विस्तार व नये क्लाइंट बनाने की योजना बनायी गयी है. श्री नारनोलिया ने बताया कि म्युचुअल फंड के प्रति लाेगों में कई प्रकार की शंकाएं रहती हैं, इसे दूर करने के लिए कंपनी ने लोगाें को जागरूक करने का फैसला किया है. लोगों को म्युचुअल फंड के प्रति जागरूक करने के लिए देश के विभिन्न शहरों में सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर कंपनी के स्वतंत्र निदेशक राजेंद्र प्रसाद रिटोलिया व पूर्णकालिक निदेशक शैलेंद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.