Advertisement
मन्नान को देखने अस्पताल पहुंचीं ममता
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को अस्पताल जाकर वहां भरती विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान की शारीरिक स्थिति की जानकारी ली. इस हफ्ते के शुरू में विधानसभा में सरकारी संपत्ति तोड़फोड़ विधेयक के पेश करने के दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे श्री मन्नान को मार्शलों द्वारा सदन से बाहर निकाले जाने के दौरान हुई […]
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को अस्पताल जाकर वहां भरती विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान की शारीरिक स्थिति की जानकारी ली. इस हफ्ते के शुरू में विधानसभा में सरकारी संपत्ति तोड़फोड़ विधेयक के पेश करने के दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे श्री मन्नान को मार्शलों द्वारा सदन से बाहर निकाले जाने के दौरान हुई हाथापाई से उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. उन्हें फौरन इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भरती कर लिया था. शनिवार दोपहर लगभग ढाई बजे राज्य सचिवालय नवान्न जाते समय मुख्यमंत्री सीधे अपोलो अस्पताल पहुंचीं, जहां श्री मन्नान इन दिनों भरती हैं.
मुख्यमंत्री के साथ उनके मंत्रिमंडल के दो मंत्री थे. वहां सुश्री बनर्जी ने श्री मन्नान से मुलाकात कर उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली. उन्होंने विपक्ष के नेता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की. मुख्यमंत्री ने श्री मन्नान का इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात कर उनकी वर्तमान स्थिति और चिकित्सा की जानकारी हासिल की. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को श्री मन्नान के लिए सभी प्रकार की जरूरी चिकित्सा मुहैया करने को भी कहा.
अस्पताल में मौजूद प्रदेश कांग्रेस के महासचिव नेता अमिताभ चक्रवर्ती ने कहा कि पेस मेकर लगाये जाने के बाद मन्नान दा की सेहत में सुधार हो रहा है. हाथापाई के दौरान वह बीमार हो गये थे और उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया था. बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें एक सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल में भरती कराया गया. श्री मन्नान को आठ फरवरी को अस्पताल में भरती कराया गया था. विधानसभा के मार्शलों द्वारा सदन से बाहर निकाले जाते वक्त कांग्रेस विधायकों और सुरक्षा कर्मियों के बीच हुई झड़प के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement