आज कालिम्पोंग पहुंचेंगी ममता, कल बनेगा जिला
मेला ग्राउंड से होगा कालिम्पोंग जिले का एलान दार्जिलिंग : दार्जिलिंग जिले का कालिम्पोंग महकमा नया जिला बनने जा रहा है. नये जिले की घोषणा करने के लिए ममता बनर्जी सोमवार को कालिम्पोंग आ रही हैं. इस पल का इंतजार कालिम्पोंग के लोग बेसब्री से कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हिल तृणमूल […]
मेला ग्राउंड से होगा कालिम्पोंग जिले का एलान
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग जिले का कालिम्पोंग महकमा नया जिला बनने जा रहा है. नये जिले की घोषणा करने के लिए ममता बनर्जी सोमवार को कालिम्पोंग आ रही हैं. इस पल का इंतजार कालिम्पोंग के लोग बेसब्री से कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हिल तृणमूल कांग्रेस से लेकर विभिन्न जातियों के विकास बोर्ड व संघ-संस्थाओं की ओर से तैयारी अंतिम चरण में है.
14 फरवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कालिम्पोंग के मेला ग्राउंड से कालिम्पोंग को नया जिला बनाने की घोषणा करेंगी. उसी दिन से कालिम्पोंग के नये जिले का काम-काज शुरू हो जायेगा. इधर, 14 फरवरी को ही पहाड़ के सत्तारूढ़ दल गोजमुमो की केन्द्रीय कमेटी ने दार्जिलिंग गोरखा रंगमंच भवन में एक बैठक बुलायी है. इस बैठक में पार्टी की रणनीति के संबंध में चर्चा किये जाने की संभावना है.