पंचायत चुनाव में अहम भूमिका निभायेंगे लक्ष्मण सेठ
कोलकाता. पंचायत चुनाव के पहले पूर्व मेदिनीपुर में भाजपा की ताकत और मजबूत करने के लिए माकपा के पूर्व सांसद लक्ष्मण सेठ अहम भूमिका निभायेंगे. माकपा का दामन छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व सांसद लक्ष्मण सेठ को अहम पद दिया जा सकता है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बहुत जल्द […]
कोलकाता. पंचायत चुनाव के पहले पूर्व मेदिनीपुर में भाजपा की ताकत और मजबूत करने के लिए माकपा के पूर्व सांसद लक्ष्मण सेठ अहम भूमिका निभायेंगे. माकपा का दामन छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व सांसद लक्ष्मण सेठ को अहम पद दिया जा सकता है.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बहुत जल्द पार्टी की ओर से लक्ष्मण सेठ को जिले में महत्वपूर्ण पद पर आसीन किया जायेगा. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में भाजपा अपनी ताकत दिखाना चाहती है. इसलिए वह राज्य के सभी जिलों में अपनी सांगठनिक शक्ति मजबूत करने में जुट गयी है.