कोलकाता : एक रोगी की मौत की घटना को लेकर सीएमआरआइ अस्पताल मानों रणक्षेत्र बन गया. अस्पताल में इसे लेकर काफी तोड़फोड़ की गयी. रोगी के रिश्तेदार तथा बाहरी लोगों ने जूनियर डॉक्टरों व अस्पताल के कर्मचारियों पर भी हमला किया.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत पर इकबालपुर की 16 वर्षीय साइका परवीन नामक किशोरी को भरती किया गया था. प्राथमिक चिकित्सा के बाद किशोरी के ऑपरेशन की बात कही गयी. लेकिन ऑपरेशन के पहले ही किशोरी की मौत हो गयी.
रोगी के परिजनों के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें डेढ़ लाख रुपये जमा करने के लिए कहा था. इसबीच उन्होंने 40 हजार रुपये जमा भी कर दिये. बुधवार को किशोरी का ऑपरेशन किया जाना था. लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गयी.
किशोरी के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने कहा था कि किशोरी की हालत गंभीर नहीं है. यह आरोप लगाते हुए अस्पताल में काफी तोड़फोड़ की गयी. किशोरी की मौत की खबर फैलते ही करीब सैकड़ों युवक वहां पहुंच गये और प्रदर्शन करने लगे.
देखते ही देखते अस्पताल के रिसेप्शन व रोगी सहायता केंद्र में तोड़फोड़ की गयी. स्थिति बिगड़ते देखकर अस्पताल के कर्मचारी वहां से भागने लगे. अस्पताल के कर्मचारियों को भी पीटा गया. इसे लेकर रास्ता भी अवरुद्ध किया गया.
अस्पताल प्रबंधन ने किशोरी के परिजनों के आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि किशोरी को गंभीर हालत में ही अस्पताल में लाया गया था. रोगी के परिजनों को इसकी जानकारी भी दी गयी थी.